काय केन्द्रित या अन्त: केन्द्रित घनीय संरचना (bcc) की संकुलन क्षमता कैसे निकालें
अन्त: केन्द्रित घनीय एकक कोष्ठिका की संकुलन क्षमता दोस्तों बहुत ही आसान है पहले तो आपको bcc संरचना में कुल कण कितने होते हैं और कैसे निकालें जाते हैं पता होना चाहिए। नहीं पता हो तो पिछला पोस्ट पढ़ें, समझ में आ जाएगा। bcc संरचना में केवल दो कण होते हैं इन दोनों कणों द्वारा एकक कोष्ठिका का कितना प्रतिशत स्थान भरा जाता है तो यह स्थान 68% होता है इसका मतलब है कि bcc की संकुलन क्षमता 68% होती है और इसका शेष 32% स्थान खाली होता है जो कणों द्वारा भरा नहीं जाता है।