ठोस क्या है? ठोस कितने प्रकार के होते हैं? समझें सरल हिन्दी में
कक्षा-12 अध्याय-1 ठोस अवस्था / Solid State इस अध्याय में सम्मिलित टॉपिक्स निम्नलिखित हैं जब आप इनको क्रम से पढ़ेंगे तो बहुत अच्छा समझ आएगा - 1. ठोस अवस्था के सामान्य अभिलक्षण (General Characteristics of Solid States) 2. बंधन बलों या आकर्षण बलों के आधार पर ठोसों का वर्गीकरण (Classification of solids on the basis of different binding force) 3. क्रिस्टलीय एवं अक्रिस्टलीय ठोस (Crystalline and Amorphous Solids) 4. क्रिस्टल जालक और एकक कोष्ठिका (Crystal Lattice and unit Cell) 5. एकक कोष्ठिका में अवयवी कणों की संख्या (Number of Particles in a Unit Cell) 6. ठोसों में निविड़ संकुलन (Close Packed Structures in Solids) 7. एक एकक कोष्ठिका के घनत्व का परिकलन (संकुलन क्षमता ) Calculation of Density of Unit Cell (Packing efficiency) 8. ठोसों में अपूर्णताएँ (Imperfections or Defects in Solids) 9. ठोसों के विद्युतीय गुणधर्म (Electrical Properties of solids) 10. ठोसों के चुम्बकीय गुण (Magnetic Properties of Solids) पहले समझें और उसके बाद अपनी कॉपी में नोट्स लिखें और ...