संदेश

मई 17, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एकक कोष्ठिका का घनत्व कैसे निकालें (Density of Unit Cell)

चित्र
एकक कोष्ठिका का घनत्व ज्ञात करना/Density of Unit Cell माना कि एक्स किरण विवर्तन से ज्ञात घनीय क्रिस्टल की एकक कोष्ठिका के कोर (किनारा या भुजा) की लंबाई a ठोस पदार्थ का घनत्व d तथा मोलर द्रव्यमान M है, घनीय एकक कोष्ठिका का आयतन = a³ एकक कोष्ठिका का द्रव्यमान = एकक कोष्ठिका में परमाणुओं की संख्या × एक परमाणु का द्रव्यमान = Z x m यहाँ z एक एकक कोष्ठिका में परमाणुओं की संख्या तथा m एक परमाणु का भार है।  चूंकि एक मोल (Na) परमाणुओं का ग्राम में द्रव्यमान (मोलर द्रव्यमान) = M अत: एकक कोष्ठिका में उपस्थित एक परमाणु का भार (m) = M/Na यहां Na = आवोगाद्रो संख्या = 6.022 x 10^23 एकक कोष्ठिका का घनत्व (d) = एकक कोष्ठिका का द्रव्यमान/एकक कोष्ठिका का आयतन d = Z×m/V d = Z×M/a³Na पदार्थ और एकक कोष्ठिका का घनत्व बराबर होता है।