संकुलन क्षमता क्या है और कैसे निकालें? Packing efficiency of Crystal lattice

संकुलन क्षमता Packing efficiency
किसी क्रिस्टल जालक की संकुलन क्षमता कुल उपलब्ध स्थान का वह प्रतिशत है जो अवयवी कणों द्वारा भरा जाता है।

दोस्तों क्रिस्टल जालक में अनेक एकक कोष्ठिकाएं होती हैं। किसी एक एकक कोष्ठिका की संकुलन क्षमता सम्पूर्ण क्रिस्टल जालक की संकुलन क्षमता होती है। सामान्यतः एकक कोष्ठिका को घन माना जाता है और कण को गोला माना जाता है। यहां स्थान का मतलब आयतन है गोला और कण दोनों के आयतन के सूत्र नीचे चित्र में देखें-
1. सरल घनीय जालक या संरचना की संकुलन क्षमता (Simple Cubic Structure) चित्र सहित






2. षट्कोणीय निबिड़ संकुलन (hcp) तथा घनीय निबिड़ संकुलन (ccp या fcc) संरचनाओं की संकुलन क्षमता-
hcp तथा fcc (ccp) की संकुलन क्षमता समान होती है। माना एकक कोष्ठिका के किनारे की लम्बाई a और प्रत्येक गोले की त्रिज्या r हैं। चित्र में fcc संरचना के फलक को दिखाया गया है। fcc में घन के कोनों और प्रत्येक फलक के केन्द्र में कण होता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

त्रिविमीय निविड संकुलन Three Dimensional Close Packing

ठोसों में अपूर्णताएँ / Imperfections or defects in Solids (Crystals)