त्रिविमीय निविड संकुलन Three Dimensional Close Packing
त्रिविमीय निबिड़ संकुलन (Three-dimensional Close Packing)- वास्तविक संरचना हमेशा त्रिविमीय होती है। द्विविमीय परतों को एक-दूसरे पर रखकर त्रिविमीय संरचना बनाते है। यह संकुलन दो प्रकार का होता है- (i) वर्गाकार निबिड़ संकुलन से त्रिविमीय संकुलन (ii) षट्कोणीय निबिड़ संकुलन से त्रिविमीय संकुलन 1. द्विविमीय वर्गाकार निबिड़ संकुलन से त्रिविमीय संकुलन बनाना (सरल घनीय जालक) - जब द्वितीय वर्गाकार संकुलित परत को प्रथम परत के ऊपर इस प्रकार रखते हैं कि द्वितीय परत के गोले प्रथम परत के गोलों के ठीक ऊपर हो तो यह संकुलन बनता है। इसमें सभी परतों के गोले क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर रूप से एक सीध में होते हैं। इसमें सभी परतें समान प्रकार की होती हैं अत: इस व्यवस्था को AAA प्रकार की व्यवस्था बोलते हैं। इस प्रकार बने क्रिस्टल जालक को सरल घनीय जालक कहते हैं। इसमें सरल एकक कोष्ठिका होती है। 2. द्विविमीय-षट्कोणीय निबिड़ संकुलन से त्रिविमीय संकुलन बनाना- इसमें षटकोणीय परतों को एक-दूसरे के ऊपर रखकर त्रिविमीय निबिड़ संकुलित संरचना बनाते हैं। सबसे पहले प्रथम परत के ऊपर द्वितीय परत को रख...
टिप्पणियाँ